चौराहों पर हेलमेट जागरूकता रंगोली बनाई

in #helmet2 years ago

0017.jpg

  • वाहन चालको को हेलमेट के प्रति जागरूक करने का प्रयास

मंडला. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की उपयोगिता और हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस मंडला के द्वारा शहर के चौक चौराहों में चल समारोह के दौरान हेलमेट जागरूकता रंगोली बनाई गई।

चल समारोह में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने जहां एक और सुंदर कलाकृतियों को बनाया, वहीं हेलमेट के प्रति दो पहिया वाहन चालकों को जागरूकता संदेश देने के लिए चौराहों पर ही आकर्षक रंगोली बनाई। बता दे कि मंडला पुलिस के द्वारा जिले भर में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे आमजन जागरूक होकर हेलमेट का उपयोग करें। यातायात पुलिस वाहन चालकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से धारण करें।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।