नोएडाः बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत, धान की फसल को भारी नुकसान

in #heavy2 years ago

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में पिछले कई दिनों से हो रही क्षेत्र में बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई है. बारिश की वजह से किसानों की धान और अन्य फसलों को भारी नुकसान (Heavy damage to paddy crop in noida) हुआ है. किसानों ने फसल की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति की मांग भी शासन से की है.
768-512-16464423-thumbnail-3x2-kisan.jpeg

जिले में पिछले कई दिनों से हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain in noida) से किसानों की धान, बाजरा और ज्वार समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. बारिश हो जाने की वजह से फसल गिर गई है, जिससे पैदावार पर भी काफी असर पड़ेगा.नोएडा में बारिश से किसानों को भारी नुकसानग्रेटर नोएडा के किसान विशाल सिंह का कहना है कि धान की फसल के गिर जाने से पैदावार पर भारी असर पड़ेगा. उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से काफी लागत से धान की फसल को वह पैदा कर रहे थे, लेकिन बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है. जिससे किसान काफी चिंतित है. किसानों का कहना है कि जल्दी ही वह जिले के डीएम से मिलकर फसल की क्षतिपूर्ति की मांग भी करेंगे.
किसानों का कहना है कि बेमौसम हो रही बारिश से जहां धान की फसल को लगभग 30 से 40 प्रतिशत का नुकसान हुआ है क्योंकि धान की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी और कटाई होने वाली थी, तभी यह बेमौसम बारिश हुई है. इससे खेतों में पानी भर गया है और फसल पानी में गिर गई है, जिससे पैदावार काफी कम होगी और किसानों को उसका नुकसान होगा. वहीं ज्वार में बाजरे की फसल पर भी बारिश का असर पड़ा है, लेकिन उसमें नुकसान का प्रतिशत बहुत कम है लेकिन यह बेमौसम की बारिश किसान के लिए मुसीबत बन गई है.

Sort:  

Plz like me my all post