अबूझ बीमारी से चार मासूमों की मौत,आधा दर्जन के करीब बच्चे व बड़े अभी भी बीमार

in #health2 years ago

कौशांबी में नगर पालिका परिषद भरवारी के गोशाला मोहल्ले में बीते दस दिनों के भीतर अबूझ बीमारी से चार मासूमों की मौत हो गई। आधा दर्जन के करीब बच्चे व बड़े अभी भी बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर बने बैठे हुए हैं। पीड़ित झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं।Screenshot_2022-06-16-15-02-22-28_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgगोशाला मोहल्ले की आबादी करीब 25 घरों की है। यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। पानी की व्यवस्था को लगा एक अदद हैंडपंप भी महीनों से खराब पड़ा हुआ है। किसी भी बाशिंदे के पास पक्का मकान नहीं है। सभी इस भीषण गर्मी में तिरपाल डालकर दिन-रात गुजार रहे हैं। अंकित (डेढ़ माह) पुत्र लवकुश, कोमल (2) पुत्री छबीले, खुशबू (6) पुत्री कुल्लू व नेहा (डेढ़ साल) पुत्री लवकुश की दस दिनों के भीतर अबूझ बीमारी से मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि बच्चों को उल्टी-दस्त के साथ बुखार की समस्या हुई थी। आसपास के नीम हकीमों से इलाज कराया गया लेकिन, जान नहीं बचाई जा सकी। अभी भी रीता (45) पत्नी दीपक, सीता (45) पत्नी कबूतर, सुमैना (55) पत्नी नगवा तथा अमित (2) पुत्र जितेन्द्र सहित आधा दर्जन लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती में जाकर बीमारों का इलाज कब करेगी? क्या अभी और मौतों का इंतजार किया जा रहा है? इन तमाम सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है।