अवैध रूप से चल रहे सूर्या अस्पताल को एसडीएम ने किया सीज मचा हड़कम्प

in #health2 years ago (edited)

Screenshot_20220726-210103_WhatsApp.jpg

बलिया जनपद में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रूप से सूर्या अस्पताल को एसडीएम ने सीज कर दिया है अस्पताल सीज होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में खलबली मच गयी आनन फानन में सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया ।
Screenshot_20220726-210113_WhatsApp.jpg

काफी दिनों से बलिया में अवैध रूप से चल रहे हास्पिटल की शिकायत मिल रही थी जिसपर अपर सीएमओ और एसडीएम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया है । सूर्या हास्पिटल के सीज होने के बाद प्राइवेट अवैध संचालित हास्पिटल के संचालको में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में कई अस्पतालों के संचालक अस्पताल को बन्द करके फरार हो गए । सूर्यपूरा में चल रहे अवैध रूप से सूर्या हॉस्पिटल को एसडीएम बाँसडीह ने किया सीज। जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल सीज करने के बाद मरीजों को भेजा पीएससी मनियर भेजा दिया है । जबकि मरीज अपनी स्वेच्छा अनुसार पीएससी मनियर से इलाज के लिए दूसरे अस्पताल गए।

Sort:  

सराहनीय