गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी

in #health2 years ago

गर्भवती महिला के स्वास्थ्य, खानपान, आराम और टीकाकरण का पूरा ध्यान रखा जाएःबुद्वि मिश्रा

आगनवाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई की रस्म

P.no 05 (1).jpg

हरदोई। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने बताया है कि आज पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया है कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आज का दिवस गोद भराई कार्यक्रम के लिए निर्धारित किया गया था। आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ऐसी गर्भवती महिलाएँ जिनके गर्भधारण को 3 माह हो गए हैं ऐसी महिलाओं को चिन्हित करके आज उनकी गोद भराई संस्कार कराया गया। इस कार्यक्रम में महिला के घर वालों के साथ ही गाँव की अन्य महिलाएँ भी शामिल हुईं। गोद भराई में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार की थाली भेंट की गई। जिसमें मौसमी सब्ज़ियां, फल एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक अनाज विशेष रूप से रखी गए थे। महिला और उसके घर वालों को यह जानकारी दी गई की स्वास्थ्य और सुपोषित बच्चा पैदा हो इसके लिए ज़रूरी है कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य, खानपान, आराम और टीकाकरण का पूरा ध्यान रखा जाए। यदि महिला का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और गर्भ में ही कुपोषण का ख़ात्मा किया जा सकेगा। महिलाओं को यह परामर्श और जानकारी भी दी गई कि बच्चे का जन्म अस्पताल में ही कराएं जिससे प्रसव में कोई समस्या न आने पाए। उपस्थित महिलाओं एवं जन समुदाय को गर्भ के बाद छह माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध पिलाने और उसके फायदों के बारे में बताया गया। छह माह तक बच्चे को कोई भी ऊपरी दूध, पानी घुट्टी इत्यादि न देने की सलाह दी गई तथा बच्चे वह माता की साफ़ सफ़ाई पर भी ध्यान देने की हिदायत दी गई। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद भी प्रोटीन एवं विटामिन युक्त आहार लेने की बारे में बताया गया जिससे मॉ के शरीर में पर्याप्त दूध बने और बच्चा भूखा न रहने पाए। छह माह पूरे हो जाने पर बच्चे को अर्ध ठोस आहार देने की शुरुआत करें।

Sort:  

All news like done