चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा मेला, 128 का उपचार

in #health2 years ago

सिद्धार्थनगर: रविवार को इटवा विकास खंड क्षेत्र के चार एडिशनल पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 128 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। मेले में चिकित्सीय सलाह, उपचार के साथ संबंधित को निश्शुल्क दवाएं भी दी गईं। यूरीन, हीमोग्लोबिन, बलगम आदि की जांच सुविधा उपलब्ध रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेले में कुल पांच लोगों की कोरोना से संबंधित एंटीजन जांच की गई। किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं मिली।सुबह 10 बजे से संबंधित पीएचसी पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। चिकित्सीय टीम चेकअप के लिए मौजूद रही तो विभिन्न जांच के अलावा दवाओं के भी काउंटर लगे दिखाई दिए। झकहिया में चिकित्साधिकारी डा. महताब आलम व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. इतिका सिंह की देखरेख में 53 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। भदोखर में फार्मासिस्ट विजय सिंह की देखरेख में आयोजित शिविर में 24 रोगी देखे गए, पांच की कोरोना जांच हुई। जिगिना ठाकुर पीएचसी पर डा. संजीव मौजूद रहे। यहां 22 रोगियों जांच की गई। शिव प्रसाद सहाय की अगुवाई में कठेला पीएचसी पर लगे मेले में 29 लोगों का उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवागत अधीक्षक डा. संदीप द्विवेदी ने जिगिना व भदोखर में लगे स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। कहा कि शासन की मंशा है कि रोगियों को उनके निकट के अस्पतालों में सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है, चिकित्सकों की ओर से जहां रोगी देखे जाते हैं, वहीं जरूरी जांच के साथ दवाएं भी दी जाती हैं।