डॉक्टरों (Doctors) ने एक बार फिर अनोखा कारनामा कर दिखाया है

in #health2 years ago

1660153424414.jpgधरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ) ने एक बार फिर अनोखा कारनामा कर दिखाया है. चिकित्सकों के एक दल ने जटिल सर्जरी ) कर दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक बुजुर्ग के हृदय के वॉल्व से “छह सेंटीमीटर लंबी फंगल बॉल” निकाली है. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यहां संवाददाताओं से बात करते हुए मरीज सुरेश चंद्र ने बताया कि वह मई 2021 में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और घर पर ही पृथकवास पूरा किया था. चंद्र ने कहा कि कुछ महीनों बाद उन्हें कफ और तेज बुखार की शिकायत नियमित तौर पर रहने लगी. उन्होंने कहा, “मैंने कई डॉक्टरों से संपर्क किया. सभी को यह लगा कि यह कोविड के बाद होने वाली परेशानी है और इसे फेफड़ों का संक्रमण माना.” पूर्व में उनकी महाधमनी (एओर्टिक) का वॉल्व बदला गया था.अधिकारियों ने बताया कि चंद्र इसके बाद फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों के पास गए जहां जांच में पता चला कि यह एक दुर्लभ फंगल संक्रमण ‘इंफेक्टिव इंडोकार्डिटिस' है.” अस्पताल के एक बयान में कहा गया कि गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में कार्डियोथोरेसिक एवं वेस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रमुख व निदेशक डॉ. उद्गीथ धीर के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने इस मामले को देखा और एक जटिल सर्जरी के बाद मरीज के हृदय के वॉल्व से छह सेंटीमीटर लंबी ‘फंगल बॉल' निकाली गई.

Sort:  

Plz like my news