AMU के JNMC में मरीजों को परोसा जा रहा कीड़ा युक्त भोजन,सब्जी में कीड़े देख मरीजों के उड़े होश

20230824_101453.jpg
अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीज को दिए जाने वाले खाने में कीड़ों का भंडार मिलने का मामला सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी सेहत के साथ खाने के नाम पर बड़ा खिलवाड़ किया गया है। मरीजों को दिए जाने वाले खाने में बड़ी तादात में कीड़े देख मरीज के तीमारदार ने कीड़ों युक्त भोजन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
20230824_101412.jpg
आपको बता दें कि एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में परोसी जाने वाली सोयाबीन की सब्जी में बड़ी तादात में कीड़े पाए जाने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे स्मार्ट सिटी में फैल गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरीश मोहम्मद ने मरीजों को दिए जाने वाले कीड़ों युक्त भोजन को लेकर सफाई देते हुए कहा कि बाजार से खरीद कर लाई गई सोयाबीन के अंदर बड़ी तादात में कीड़े थे। जैसे ही वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल मरीजों को दिए जाने वाला कीड़ा युक्त सोयाबीन की सब्जी को अस्पताल प्रशासन ने विड्रो करते हुए उस खाने की जगह पर दूसरा नया खाना बनाकर मरीजों को भिजवाया गया।इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों को कीड़ा युक्त भोजन परोसे जाने को लेकर उनके द्वारा इंक्वारी सेटअप की गई हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ मेडिकल इंस्टिट्यूट कमेटी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।