मुज़फ्फरनगर : नोडल अधिकारी ने दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग की

in #health2 years ago

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार के निर्देशन में मंगलवार को पुरकाजी ब्लॉक के ग्राम लखनौती एवं फलौदा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ. मिनेश कुमार चावला ज्वाइंट डायरेक्टर सहारनपुर मंडल ने दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग की। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक पुरकाजी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट वीबीडी कंसलटेंट एवं क्षेत्रीय मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से आशा द्वारा कराई जा रही गतिविधियों, स्वच्छता अभियान कोविड-19 टीकाकरण, बुखार से बचाव, पेयजल संबंधी विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
नोडल अधिकारी व ज्वाइंट डायरेक्टर सहारनपुर मंडल डॉ. मिनेश चावला ने कहा विगत वर्ष जिन गांवों में मलेरिया एवं डेंगू के केस पाये गये थे, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मलेरिया विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मलेरिया या डेंगू के केस पाए गए तो सम्बन्धित क्षेत्र के कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित किया जाएगा। साफ सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक घर का सर्वे किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां बीमारी वाले गांव हैं उन्हें चिन्हित कर हर घर का सर्वे किया जाए। बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने लोगों से साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने का आह्वान किया। साथ ही अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में गंदा पानी एकत्रित नहीं होने के लिए जागरूक किया।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पुरकाजी ब्लॉक के ग्राम लखनौती एवं फलौदा में नोडल अधिकारी व ज्वाइंट डायरेक्टर सहारनपुर मंडल डॉ. मिनेश चावला द्वारा दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना के ग्राम छछरौली में कंटेनर सर्वे, हैंड बिल वितरण, स्वास्थ्य शिक्षा तथा अनावश्यकरूप से जल से भरे पात्रों को खाली कराया गया।