आयुष्मान योजना में महंगी जांच भी होंगी फ्री

in #health2 years ago

chandigarh_1621668169.jpeg

नई दिल्ली। आयुष्मान कार्ड धारकों लिए बड़ी राहत की तैयारी की जा रही है। इसमें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा योजना के तहत पंजीकृत मरीजों को अब और बेहतर इलाज मिल सकेगा। सरकार द्वारा जांच के बजट में बदलाव किया जा रहा है। अभी तक आयुष्मान कार्ड धारकों को साल में रेडियोलॉजी जांच पर पांच हजार रुपये तक ही खर्च करने को मिलता था। ऐसे में मरीज एमआरआई, पेट स्कैन जैसी महंगी जांचें नहीं करा पा रहे थे। और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें महंगी जांचों के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे थे। अब मोदी सरकार मरीजों की दुश्वारियां दूर करने के लिए फ्री जांच का दायरा व पैकेज बढ़ाने जा रही है। मोदी सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है। शर्त यह रखी गई है कि योजना का 40 फीसदी खर्चा राज्य सरकार को उठाना पड़ेगा।
वहीं, स्टेट हेल्थ एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा। इससे मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा। अभी तक आयुष्मान पैकेज में रेडियोलॉजी का 5,000 रुपये का पैकेज तय था। इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे। आमतौर पर प्राइवेट अस्पतालों में एमआरआई जांच 5000-7000 रुपये में हो रही है। जबकि पेट स्कैन 11-15 हजार रुपये में होता है।