33 साल की कनिका टेकरीवाल कैसे शामिल हुईं भारत की अमीर महिलाओं की सूची में

in #hcl2 years ago

देश की टॉप आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे दौलतमंद महिला बनी हुई हैं. वहीं, इनवेस्टमेंट बैंकिंग के करियर को छोड़कर ब्यूटी ब्रांड नाइका शुरू करने वाली फ़ाल्गुनी नायर खुद के दम पर सबसे अमीर बनी महिलाओं में शीर्ष स्थान पर हैं.

कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरून ने बुधवार को भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की है. ये रिपोर्ट 31 दिसंबर 2021 तक महिलाओं की नेट वर्द के आधार पर तैयार की गई है.

रोशनी नाडर की कुल संपत्ति 54 फ़ीसदी बढ़कर 84 हज़ार 330 करोड़ हो गई है. वहीं, 59 वर्षीय फ़ाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति अब 57 हज़ार 520 करोड़ की हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, नायर की संपत्ति में 963 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है.

भारत में जन्मीं और पली-बढ़ी उन 100 महिला कारोबारियों को सूची में जगह दी गई है, जो सक्रिय तौर पर पारिवार के बिज़ेनस को चला रही हैं या फिर जिन्होंने ख़ुद का कारोबार खड़ा किया है.

सभी 100 महिलाओं की कुल संपत्ति एक साल में 53 फ़ीसदी बढ़ी है. वर्ष 2020 में ये 2.72 लाख करोड़ थी जो 2021 में बढ़कर 4.16 लाख करोड़ हो गई है. दिलचस्प ये है कि देश के औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इन महिलाओं की हिस्सेदार 2 फ़ीसदी हो गई है.
_126074988_e2eadd44-189b-456a-b1b9-67605150597f.jpg.webp