हाथरस में चारे एसडीएम एवं तहसीलदारों को डीएम ने इसलिए दिया नोटिस

in #hathras2 years ago

n4072420741658682965364f573c6df2e0c589dff3249961865eef477fa7c76b1286eb9884a00e604390977.jpg
हाथरस।आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने तेवर तलख किए हैं। डीएम ने शिकायतों के मूल्यांकन में कमी पाए जाने पर सिकंदराराऊ, सासनी, हाथरस सदर एवं सादाबाद के एसडीएम एवं तहसीलदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
विगत तीन माह में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा में लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।
शासन की ओर से आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण न होने की स्थिति में शिकायत संबंधित विभागीय अधिकारी के डिफॉल्टर श्रेणी में चली जाती है।
शासन की ओर से प्रत्येक माह इन पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण का मूल्यांकन किया जाता है। इस आधार पर जिले को रैंकिंग भी प्रदान की जाती है। इन शिकायतों के निस्तारण में पिछले तीन माह से लापरवाही बरती जा रही थी। इस आधार पर डीएम ने नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।