बिजली महकमे की लापरवाही से, व्यापारियों में अक्रोश

in #hathras2 years ago

IMG-20220707-WA0038.jpg

हाथरस में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। व्यापारियों के भारी प्रयास से ट्रांसफार्मर तो बदला,उसमे भी तेल का रिसाव शुरू हुआ मगर लापरवाह कर्मचारी शिकायत के बाद भी नहीं आए।लोगो ने चालू विधुत सप्लाई को बंद कराया, अगर जरा सी देर और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली महकमे की लापरवाही से व्यापारियों में भरी आक्रोष व्याप्त है,अगर ट्रांसफार्मर को जल्दी नही बदला गया तथा बिजली सप्लाई चालू नही हुई तो व्यापारी बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलत्मक कदम उठा सकते है।
अपको बता दे की हाथरस शहर की गोला वाली गली में लगा ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व फुक गया उसके बाद इस क्षेत्र की विधुत सप्लाई बंद हो गई। बिजली कर्मचारियों ने जो ट्रांसफार्मर लगाया,क्षेत्र की बिजली सप्लाई चालू होते ही ट्रांसफार्मर में से तेल का रिसाव शुरू हो गया,जिसको देख कर व्यापारियों ने एक नंबर बिजली घर को सूचना दी मगर कोई कर्मचारी नही आया,तेल का रिसाव भरी मात्रा में होता देख दुकानदार डर गए,लाख प्रयास के बाद बिजली सप्लाई बंद कराई गई उसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली। मौजूद दर्जनों व्यापारियों ने बताया की जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को नही बदला गया और बिजली सप्लाई चालू नहीं कराई गई तो,इसकी शिकायत विधायक और सांसद से कर लापरवाह कर्मचारियों तथा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।

Sort:  

खबरे लाइक करे