करंट लगने से दो मासूम झुलसी,एक की हालत नाजुक

in #hathras2 years ago

हाथरस जनपद के गांव भूडरी में दो मासूम बच्चियां हाईटेंसन बिजली की लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई,जिनको गंभीर अवस्था में बागला जिला अस्पताल लाया गया। इस घटना के वाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।

आपको बता दे की थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भूड़री निवासी नीरज की पांच साल की मासूम पुत्र मधु अपने पड़ोसी चाचा पंकज कुमार की छ साल की मासूम पुत्री यांशका के साथ खेलते खेलते अपने मकान के छज्जे पर पहुंच गई,जेसे दोनो ने मकान के छज्जे को छुआ हाई टेंशन की लाइन में दौड़ रहे करंट ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया,मासूम बच्चियां चीखने लगी,जिनकी चीखों को सुनकर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो गए। देखते ही देखते दोनो अचेत हो गई,कुछ लोगो ने साहस का परिचय देते हुए किसी प्रकार दोनो को बचाया और हाथो हाथ बागला जिला अस्पताल लेकर आ गए, मधु की हालत अत्याधिक खराब बताई गई है, डाक्टर दोनो को बेहतर उपचार देकर बचाने की कोशिश में जुटे हुए है। इस घटना के वाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है की लाख प्रयास के वाद यह लाइन हटाई नही गई है।IMG-20220730-WA0039.jpg