घायल महिला की नही हुई डाक्टरी,स्वास्थ्य महकमा लापरवाह

in #hathras2 years ago

हाथरस जनपद के जिला अस्पताल में पुनर योजना,के तहत डाक्टरों की तैनाती से मरीजों को राहत मिल रही है तो वही मेडिकोलिगल कराने वाले घायलों के लिए जी का जंजाल साबित हो रही है। गांव तुरसेन की महिला झगड़े में घायल हो गई,वह स्थाई डाक्टर के न होने के कारण बिना डाक्टरी कराए घंटो इंतजार करने के वाद डाक्टर को कोसती हुई महिला, पुलिस के साथ वापिस चली गई। घायल व साथ आई पुलिस सरकार की इस व्यवस्था से कुपित नजर आई।

आपको बता दे की सरकार ने डाक्टरों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रिटायर्ड होने वाले डाक्टरों को पुनर योजना के तहत तैनाती कर दी,तैनाती के वाद एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तो कुछ हद तक राहत जरूर मिली है मगर जो लोग झगड़ो में बुरी तरह घायल होकर आते है उनकी डाक्टरी होना आसान बात नहीं है। जो लोग सत्ता की हनक अथवा पहुंच वाले होते है वह सीएमओ अथवा सीएमएस से मिल कर डाक्टरी के लिए डाक्टर उपलव्ध करा लेते है और जो घायल सीधे साधे होते है वह इंतजार करने थक हार कर वापिस चले जाते है। सबसे अधिक दूर दराज के थानों से आते है उनको भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है,स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारियों को इस समस्या का हल जन हित में करना जरूरी हो गया है। आज थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसेन निवासी शमीना पत्नी अनबार अली घायल अवस्था में महिला पुलिस के साथ आई जिसकी डाक्टरी लाख जतन करने के वाद नही हुई तो वह तथा पुलिस सरकार की इस व्यवस्था को कोसते हुए वापिस चले गए,अब उनसे सुबह आने के लिए कहा गया है।IMG-20220725-WA0044.jpg

Sort:  

एक एक कदम मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं, मंजिल बहुत करीब है, इसलिए खूब लाईक करें, कामेंट करें और खबरें लगाए।
अभी खुला आसमान हैं, जितना चाहे उतने सितारे अपने नाम कर लो, फिर कल ये मौका दोबारा मिले ना मिले।
🙏🙏👍👍🙏🙏