धरने पर बैठी महिला, बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप

in #hathras2 years ago

IMG-20220715-WA0050.jpg

हाथरस जनपद की नगर पालिका में तैनात एक बाबू पर दुकान ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए समाज सेविका बैठी धरने पर। धरने पर बैठने के कारण ओवर ब्रिज के ऊपर तथा अलीगढ़ रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को धरने से उठाया उसके वाद जाम में फसे लोगो ने राहत की सांस ली, उसके वाद जाम में फसे वाहन रवाना हुए।
आपको बता दे की नाई का नगला निवासी समाज सेविका सुनीता सिंह आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित ओवर ब्रिज के पास धरने पर बैठ गई,कुछ ही समय में मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। समाज सेविका सुनीता सिंह का आरोप था की उन्होंने एक दुकान अपने बेटे के लिए नगर पालिका मार्केट में खरीदी थी,महीनो बीत जाने के बाद दुकान ट्रांसफर नही हुई तो उन्होंने वजह जानी तो सारा मामला रिश्वत खोरी का निकल कर सामने आया। इसी वजह से वह आज धरने पर बैठ गई। सूचना पर हाथरस गेट प्रभारी अपने दल वल सहित पहुंचे और उनको धरने से उठाया।