हाथरस जिले में नहीं रुक रहा हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान,धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़।

in #hathras2 years ago

IMG-20220616-WA0070.jpg

जनपद हाथरस के आगरा रोड स्थित राधा कृपा भवन के बराबर एक टालीवाल बगीची है इस बगीची का पीछे का हिस्सा मालिक द्वारा वेच दिया गया जहां पर सैकड़ों साल पुराने हरे वृक्ष लगे हुए थे जिनको वर्तमान मालिक ने उस जगह पर लगे हुए सारे वृक्ष कटवा दिए जोकी सैकड़ों वर्ष पुराने थे एक तरफ तो उत्तर प्रदेश की सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके पेड़ों को लगवा रही है वहीं दूसरी तरफ दबंग पेड़ों को कटवाने से नहीं डर रहे हैं मंदिर के पुजारी संतोष राम का कहना है की जब वृक्ष काटे जा रहे थे तब पुजारी ने कई बार मना करने के साथ-साथ हाथ जोड़कर भी विनती की कि इन वृक्षों को मत काटो यह बहुत पुराने वृक्ष हैं जोकि मंदिर की धरोहर हैं पर जमीन मालिक ने पुजारी की एक ना सुनी और सारे वृक्ष आरी से कटवा दिए। जमीन मालिक ने पेड़ों की कटी हुई लकड़ियों को उसी समय वहां से हटवा दिया जिससे कि किसी को कानो कान भनक ना पड़े अब वहां पर केवल पेड़ों के कटे हुए तने हैं जिससे पता चलता है की इस जगह से कितने पेड़ काटे गए हैं वन विभाग अधिकारी चंद्र प्रताप सिंह डिएफओ का कहना है की जिस जगह वृक्ष काटे गए हैं वह जगह टीटीजेड के अंडर में आती है इस जगह पर वृक्ष काटने की परमिशन सुप्रीम कोर्ट द्वारा ली जाती है परंतु हमसे ना तो इसकी परमिशन ली गई और ना ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया है जिसने भी वृक्ष कटवाए हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

हरियाली को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए

Good coverage

Vatavaran mein temperature badhane raha hai isliye ped Lagana bahut jaruri hai