झोलाछाप मोनू क्लीनिक को उपजिलाधिकारी ने खामियां पाए जाने पर सील किया

in #hathras2 years ago

5e3b9ad7-62aa-425e-975b-7a79fbbc4f3a-1024x462.jpg

सिकंदराराऊ हाथरस रोड स्थित झोलाछाप मोनू क्लीनिक को उपजिलाधिकारी ने खामियां पाए जाने पर सील किया था । बाबजूद इसके झोलाछाप पुनः अपनी दूसरी दुकान में मरीजो का उपचार करने लगा। जिसकी सूचना एसडीएम को दी गई । जिस पर उन्होंने रविवार को पुनः छापेमारी कर उक्त दुकान को सील कर दिया और झोलाछाप मोनू को घण्टों कोतवाली में बैठाया ।

बतादे कि शनिवार को एसडीम अंकुर वर्मा बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर हाथरस रोड स्थित मोनू क्लीनिक पर अपना उपचार कराने के लिए मरीज बनकर पहुंचे थे। जहाँ खामियां मिलने व कागजात ए डिग्री न मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया । क्लीनिक सील होने के बाबजूद झोलाछाप मोनू ने हाथरस रोड पर स्थित अपने मेडिकल के नाच दुकान पर मरीजो का उपचार करना शुरू कर दिया । जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को दी गई। सूचना पर एसडीएम ने रविवार की देर शाम को उक्त दुकान पर छापेमार कार्यवाई की। इस दौरान एसडीएम को झोलाछाप मोनू मरीजो का उपचार करते मिला। जिसको देख एसडीएम का पारा चढ़ गया । उन्होंने उक्त दुकान को सील कर दिया और झोलाछाप मोनू को कोतवाली पहुँचा दिया। कोतवाली पर झोलाछाप मोनू को घण्टों तक बैठाए रखा तथा बाद में रिहा किया गया । एसडीएम की कार्यवाई से अन्य झोलाछापो में हड़कंप मच गया