संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और जॉच में जुटी।

in #hathras2 years ago

Maut..jpg

हाथरस जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव नगला कली (मढाका) का एक युवक विगत एक हफ्ते से बीमार चल रहा था। जिसकी अचानक तबियत बिगड़ने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने झोलाछाप चिक्तिसक के इलाज से होने का आरोप लगाया हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम नगला कली (मढाका) का निवासी प्रकाशवीर उर्फ प्रवेश पुत्र गुलाब सिंह उम्र करीब 33 वर्ष विगत एक हफ्ते से बीमार चल रहा था। सोमवार को करीब दोपहर 3 बजे उसके सिर में तेज दर्द उठा जिसके चलते गाँव मे मौजूद एक झोलाछाप चिक्तिसक के पास दिखाने गया। तेज दर्द के चलते उक्त चिक्तिसक द्वारा उसे दर्द निवारक एक टेबलेट दे दी जिससे उसकी और ज्यादा हालात बिगड़ने लगी तो उपरोक्त चिक्तिसक अपनी मोटरसाइकिल से उसे सादाबाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया जहाँ उसे उपचार हेतु भर्ती कराया और उसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी गई। जहाँ उसकी हालत में सुधार न होने पर परिवारीजन आगरा एक निजी नर्सिग होम में ले गये। उपचार के दौरान उसकी देर रात्रि में मौत हो गई। परिजन शव को ग्राम मढ़ाका लेकर आये । और उसके भाई मनवीर सिंह ने झोलाछाप चिक्तिसक के इलाज से मौत होने का आरोप लगाया हैं तथा मनवीर सिंह ने कोतवाली में भाई के मृत होने की सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार की हैं। पुलिस ने उक्त मृतक की फौती सूचना पर एस आई ब्रजेश पाण्डेय ने शव का पंचायतनामा भर का पोस्मार्टम हेतु भेजा हैं।