पानी मिला पेट्रोल बेचने पर हंगामा अधिकारियों ने पेट्रोल पंप को सील किया।

in #hathras2 years ago

IMG-20220808-WA0001.jpg

हाथरस :सादाबाद नगर के एक पेट्रोल पंप पर पानी मिला पेट्रोल बेचे जाने की जानकारी पर ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया। पेट्रोल में मिले पानी को लेकर हंगामा बढ़ते देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ग्राहकों के साथ मारपीट कर दी। बाद में लूट की सूचना देकर पुलिस बुला ली गई। बाद में पेट्रोल पंप मैनेजर के पैसे वापस करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया, मगर बात जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव तक बात पहुंची तो पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। सादाबाद इंटर कालेज के निकट आरआर फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। इस पंप की मशीनों को ऊपर उठाने का काम चल रहा है जिसके कारण इसकी लाइनें खुली पड़ी हैं। रविवार की दोपहर कुछ ग्राहकों ने अपने स्कूटर-मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद जब वाहन स्टार्ट नहीं हुए तो सामने मैकेनिक के यहां वाहनों को चेक कराया। वाहन दुरुस्त पाए गए। जब हाथ में निकालकर पेट्रोल देखा गया तो पानी नजर आया। टंकी खोलकर पेट्रोल को बर्तन में पलटा तो उसमें भी पेट्रोल के स्थान पर पानी ही निकला। यह शिकायत जब वाहन मालिकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से की तो वे आग बबूला हो गया। इतने में अन्य वाहन चालक जिन्होंने पेट्रोल डलवाया था वे भी अपने वाहन चेक करने लगे तो सबकी टंकी में पेट्रोल के स्थान पर पानी मिला। तब तक तमाम लोग अपने वाहन में डलवाई गई पेट्रोल को बोतल व अन्य बर्तन में निकालकर पहुंच गए। इसके बाद पंप कर्मचारियों ने चेक किया तो मालूम हुआ कि बरसात के कारण खुदी पाइप लाइन में पानी चला गया है। इसकी जानकारी पंप के मैनेजर को दी गई। इससे पहले कि वे मौके पर पहुंचते ग्राहकों तथा पेट्रोल पंप के कर्मियों के बीच हंगामा बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसी बीच पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन उन लोगों ने जब पुलिस को पेट्रोल में पानी मिलने का वीडियो दिखाया तो पुलिस ने भी पंप के मैनेजर की खिंचाई की। मैनेजर ने सभी ग्राहकों से कहा कि जिन लोगों पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया है, वे सभी अपने पैसे वापस ले लें मगर ग्राहक इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्हीं में से किसी ने यह बाद प्रशासन तक पहुंचा दी। इसके बाद डीएसओ ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया। वर्जन- पेट्रोल पंप पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, इसी दौरान बारिश हो गई, जिससे पेट्रोल में पानी मिल जाने की जानकारी पंप स्वामी ने दी है। नियमानुसार पंप संचालक को सेल बंद कर देनी चाहिए थी। पानी से गाड़ियों में खराबी आने का खतरा रहता है। संचालक की लापरवाही को देखते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।