धूमधाम से निकाली गई भव्य साईं पालकी यात्रा, जगह-जगह हुआ पालकी का स्वागत

in #hathras2 years ago

IMG_20220418_064918.jpg

सादाबाद के सहपऊ कस्बे में साईं बाबा मित्र मंडल के वार्षिकोत्सव पर भव्य साईं पालकी धूमधाम से निकाली गई।पालकी यात्रा में श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ झूमते नाचते चल रहे
थे। जगह-जगह पालकी का स्वागत किया गया। साईं बाबा की
पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में देवस्वरूपों
की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। साईं भक्तों में बाबा की
पालकी को कंधा देने की होड़ रही। दोपहर में भंडारे के बाद रात्रि
में भजन संध्या का आयोजन किया गया।साई पालकी का शुभारंभ कौशल किशोर आर्य व धर्मपत्नी अलका वार्ष्णेय ने नारियल तोड़कर किया। साईं पालकी मौहल्ला दारुकूटा जाटवपुरी मंदिर से शुरू होकर मैनबाजार, स्टेट बैंक चौराहा, नया थाना, होली गेट, बजरिया, अहेरियाना, कोरियाना, पुराना थाना व बड़ा बाजार होते हुए साई मंदिर पर संम्पन्न हुई। हुई। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। साईं बाबा की झांकी को भक्तों ने श्रद्धाभाव से निहारा। वहीं, साइं पालकी को फूलों से आकर्षक सजाया गया था। बैंडबाजों की धुन पर श्रद्धालु आस्था में सराबोर होकर झूमते नजर आए। वही साई भक्तजन एक दो तीन चार, साईं तेरी जय जयकार के लगाते चल रहे थे पालकी यात्रा के समापन के बाद हवन व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बाद देर तक भंडारे का आयोजन किया गया। शान्ति सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहपऊ अतुल कुमार गौतम व कस्बा इंचार्ज बलवीर सिंह मय पुलिस टीम के संभाले हुए थे।