टीचर ने बच्चों को स्कूल से निकाला तो ताऊ BSA दफ्तर पर धरने पर बैठे।

in #hathras2 years ago

hatharasa-besae-karayalya-ma-thharana-para-btha-thharamapal-savatha_1655490459.jpeg

हाथरस में एक शिक्षक अपनी मनमानी करते हुए बच्चों को स्कूल से भगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विकास खंड मुरसान के संविलियन विद्यालय सुसावली में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उसके छोटे भाई के दोनों बच्चों को स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। इसे लेकर यह व्यक्ति बीएसए दफ्तर परिसर में धरने पर बैठ गया। बच्चों का प्रवेश उसी स्कूल में कराने के आश्वासन के बाद ही वह वहां से उठा। विकास खंड मुरसान के गांव सुसावली निवासी धर्मपाल शुक्रवार की दोपहर को बीएसए दफ्तर पहुंचे। वह दफ्तर परिसर में ही जमीन पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि संविलियन विद्यालय सुसावली में उनके छोटे भाई सत्यप्रकाश का बेटा नितिन कक्षा छह और बेटी नीलम कक्षा आठ में पढ़ते हैं। गर्मियों की छुट्टियों से पहले उनका बड़ा भाई मिड-डे-मील चखने के लिए स्कूल गया था। वहां एमडीएम की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत की गई।

आरोप है कि इस बात से स्कूल की प्रधानाध्यापिका गुस्सा हो गईं और उनके छोटे भाई के बच्चों को स्कूल से निकाल दिया, जबकि इस पूरे मामले में बच्चों का कोई कसूर नहीं है। शुक्रवार को बीएसए दफ्तर पहुंचे धर्मपाल ने बीएसए को रोते हुए अपबीती सुनाई। इस मामले में बीएसए ने भी उनसे बात की और आश्वासन दिया कि बच्चे उसी स्कूल में पढ़ेंगे। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

Good news

निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो

Sahi tarike se jaanch honi chahie

Good

Follow me please 🙏🙏🙏🙏🙏