9 से 12 तक के छात्र छात्राओं की ईमेल आईडी तैयार कराने के निर्देश

in #hathras2 years ago

27sVb1AP_400x400.jpg

हाथरस माध्यमिक शिक्षा विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत सभी माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ईमेल आईडी तैयार करायी जा रही है। इसे लेकर डीआईओएस रीतू गोयल ने इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि छात्र-छात्राओं की तैयार करायी गयी ई-मेल आईडी पर प्रधानाचार्यो के माध्यम से ई-मेल भेजकर उसकी जांच करा ली जाए। जिससे यह निश्चित हो सके कि तैयार करायी गयी सभी ई-मेल आईडी पूर्णतया सही एवं क्रियाशील हैं। प्रधानाचार्यों से इस संबंध में पांच जून तक प्रमाणपत्र भी मांगा गया है। जिसमें प्रधानाचार्य यह लिखकर देंगे कि छात्र-छात्राओं की जो ई-मेल आईडी तैयार कराई गई है, वह पूर्णरूपेण क्रियाशील है।