पशु चोरी व अवैध शराब बिक्री रोकथाम हेतु,सीओ ने प्रधानों के साथ की बैठक।

in #hathras2 years ago

IMG_20220606_110346.jpg

हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे व क्षेत्र में पशुचोरी व अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टिगत रविवार की शाम कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह ने ग्राम प्रधानो व अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों आदि के साथ बैठक कर उनसे बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही गाँव गाँव मे पशुपालकों के साथ अनहोनी की घटनाओं पर अंकुश हेतु उन्हे जागरूक करने के लिए कहा कि सभी पशुपालक अपने जानवरों के साथ अपनी जानमाल की सुरक्षा हेतु, रात्रि में गाँव आने जाने वाले संदिग्ध लोगों व वाहनों आदि पर कड़ी निगरानी रखने के लिए अभियान चलाये कोन व्यक्ति हमारे यहाँ इतनी रात्रि में आ रहा है, इसके लिए सतर्कता बनाये रखे। गाँव मे बाहर पशुओ के बाधने की बजाये उन्हें घेर आदि में बांधे व अपने पशुओं से दूरी बनाकर छत व अन्य स्थानों पर सोने की व्यवस्था करे। साथ ही समय समय पर छतों से टार्च आदि की लाइट गाँव में आने वाले मार्ग व जंगलों में सर्कस की रोशनी की तरह लाइट को घुमाने का प्रयास करे जिससे पशुचोरो को दहशत रहे कि गाँव में लोग जगे हुए हैं। पुलिस कर्मी भी अपने अपने हल्को में रात्रि भ्रमण व गस्त करते रहे। प्रत्येक आने जाने वाले वाहन व व्यक्ति आदि की गहनता से चैकिंग करें उसकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जरूरत हैं कोई भी पुलिस उपनिरीक्षक व कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।अगर हमारी बात अच्छी लगी तो कर दीजिए एक लाइक 👍।कर लिजिए फोलो।🙏