भूसे की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

in #hathras2 years ago

IMG-20220425-WA0051.jpg

हाथरस जनपद में गेहूं की फसल आने पर भुस ₹3 से लेकर ₹4 के हिसाब से बिकता था लेकिन इस साल कुछ जमा खोर प्रकृति के लोगों द्वारा भुस का भंडारण किया जा रहा है तथा हाथरस जनपद से बाहर ले जाकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है कुछ जमाखोर कालाबाजारी करने वाले तो उसको राजस्थान भी ले जा रहे हैं जिसके कारण उसके रेट ₹10 से लेकर ₹12 तक है इतना महंगा भुस होने के कारण जो गौशाला संचालित की जा रही है वह इतना महंगा भुस खरीदने में असमर्थ है जिसके कारण गोवंश भूख से तड़प कर मरने के कगार पर हैं आपसे मानव कल्याण समाजिक संस्था विनम्र अनुरोध करती है तत्काल प्रभाव से भुस को जनपद से बाहर ले जाने पर रोक लगाई जाए तथा गौशालाओं के अलावा उसके भंडारण पर भी रोक लगाई जाए जिससे उसकी कालाबाजारी ना हो सके
धन्यवाद
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय शिव शंकर गुलाटी प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य व गौ रक्षा हिंदू दल जिला अध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष मानव कल्याण कैलाश चंद वार्ष्णेय राजेश वार्ष्णेय महेश कौशिक आदि लोग एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया जिसपा एसडीएम सदर महोदय ने शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया