गांव गिजरौली में लकड़ी के खोखो की दुकान में लगी आग, पीड़ितो को चेयरमैन ने मदद का दिया भरोसा

in #hathras2 years ago

2dceb98e_1066638_P_1_mr.jpg

हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव गिजरौली के निकट लकडी के खोखों में शुक्रवार देर रात को किसी असमाजिक तत्व ने आग लगा दी। ग्रामीण जब आग पर काबू नहीं पा सके तो फायर बिग्रेड की दमकल को मौके पर बुलाना पड़ा। आग लग जाने की वजह से सामान जलकर राख हो गया। वही पुलिस का कहना है की गांव गिजरौली के निकट सड़क किनारे लकड़ी के अज्ञात कारणों से लकड़ी के खोखों में आग लग गई। आग लगने के कारणों की जानकारी कराई जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सदर में तहरीर दी है। गरीब लोगों के खोखों में आग लग जाने से नुकसान होने की सूचना पर नगर पालिका हाथरस परिषद के चेयरमैन आशीष शर्मा मौके पर पहुंच गए। लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।