दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरों पर छापेमारी शुरू

in #hathras2 years ago

39-1024x458.jpg

हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ में दीपावली का पर्व नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरों के प्रति अभियान छेड़ दिया गया है । जिसके तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बा में कई स्थानों पर छापेमारी की। विभागीय कार्यवाई से मिलावट खोरो में हड़कंप मच गया। टीम टीम को देख मिलावट खोर अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागते हुए नजर आए । शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चौरसिया ने तहसीलदार अनिल कुमार के साथ कस्बा में कई मिठाई विक्रेताओं एवं किराने की दुकानों पर दीपावली का पर्व नजदीक होने के चलते मिलावट खोरो पर अंकुश लगाने हेतु छापेमार कार्यवाई की। टीम द्वारा की गई छापेमारी से मिलावटखोरों में खलबली मच गई। मिलावट खोर अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर भग गए। टीम ने बड़ा बाजार स्थित एक किराने की दुकान से बेसन के नमूने लिए। वहीं टीम ने मिष्ठान की दुकानों के नमूने भरे