धोखाधड़ी के मुकदमे में 10 महीनो से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा।

in #hathras2 years ago

hathras_1638430881.jpeg

सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने 10 माह से धोखाधड़ी की घटना में वांछित नामजद युवक गौरव गुप्ता को सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि विगत 22 सितम्बर सन 2021 न्यायालय के आदेश पर प्रवीन कुमार पुत्र हुंडी लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला रोशगनज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि वह ललितप्रकाश का किरायेदार था। ललित प्रकाश की मृत्यु के बाद उसने वारिसान से दमेरी किरायेदारी दुकान का पंजीकृत बैनामा स्व. ललित प्रकाश की पत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता व उनके पुत्र राजीव गुप्ता, अमित गुप्ता व हर्ष गुप्ता हाल निवासीगण न्यू कौशलपुर दयाल बाग आगरा से दिनांक 29 सितम्बर 2020 को पुत्र विकास गुप्ता के नाम करा लिया था। इसके उसके बाद विजय प्रकाश गुप्ता व उनके पुत्र गौरव गुप्ता ने आपस में एक राय मशवरा करके गलत, धोखे व बेईमानी की नियत रखते हुए जाली फर्जी व कूटरचित भागीदारी पत्र मूल पंजीकृत भागीदारी पत्र में हेरा फेरी करके अपराध करने की नियत से बनाया।

इसके आधार पर आरोपी पिता पुत्र ने मेरे पुत्र विकास गुप्ता आदि लोगो के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी आदि की धाराओं में नामजद पिता पुत्र सहित तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज की थी।