हलवाई खाना जैन मंदिर में प्रवचन करते वैज्ञानिक संत 108 आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज।

in #hathras2 years ago

IMG-20220603-WA0011.jpg

हाथरस। वैज्ञानिक संत 108 आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने देश, धर्म, समाज व लव जिहाद की चर्चा करते हुए जैन समाज के लोगांे को हिला कर रख दिया। पहली बार किसी संत ने इस तरह के प्रवचन दिये है। हलवाई खाना स्थित पंचायती दिगम्बर जैन बडा मंदिर में प्रवास के दौरान प्रातः के समय मंदिर जी में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले 100 साल में भारत में यही स्थिति बनी रही तो एक भी जैनी नही बचेगा। जैन दर्शन के अनुसार अयोध्या नगरी देवो द्वारा बसायी गयी थी। जब भी वहां खुदाई होती है तो वहां जैन मूर्तिया निकलती है। उन्होंने महगांई पर चर्चा करते हुए कहा कि कहीं कोई महंगाई नही है। पहले हम एक सब्जी साथ 20 लोग बैठकर खाना खा लिया करते थे। लेकिन अब घटती जन संख्या के बाद सब्जिया चार बन रही है लेकिन कोई खाने वाले नही है। जब आपके एक पुत्र को होगा तो आप न तो धर्म कर सकेगे और नही समाज व देश के बारे में सोच सकंेगे। इसलिये कम से कम चार पुत्र होना आवश्यक है। जो देश, धर्म, समाज व जैन कुल की सेवा कर सकें। आपके एक पुत्र है तो वह अच्छा लगता होगा लेकिन जरा सोचिये आप धन तो कमा रहे है लेकिन आपके घर में बच्चे नही है तो यह धन किस काम का है। आप पैसा छोडकर जायेगें। जो आपका एक पुत्र है वह अईयास हो जायेगा और आपके छोडे गये धन को बर्बाद कर देगा। यदि आपके चार पुत्र है तो एक पुत्र को तो आप देश धर्म, समाज धर्म, निभा सकते है। आपका एक पुत्र देश सेवा में जा सकता हैं, दूसरा पुत्र नौकरी कर सकता है, तीसरा पुत्र खेती कर सकता है और चैथा पुत्र समाज की सेवा कर सकता है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के चंदवाडा चंद्रप्रभु भगवान जैन मंदिर में 17 हजार जैन समाज के लोगों को जिंदा दफना दिया गया था। आज भी जब वहां खोदो तो कंकाल ही निकलते है। जो जैन समाज के लोग थे उनके ऊपर एक पत्थर मारा और हत्या कर दी थी और उसके बाद मिट्टी व पत्थर डालकर दबा दिया गया। छह महीने तक जैन धर्म की पुस्तको की होली जलाई गयी थी। आज हर व्यक्ति जैन धर्म सौ साल का रह गया है। कोई दूसरा हत्या नही करेगा, हम स्वंय इसके लिये दोषी है। जिस डाल पर हम बैठे है उसी डाल को काट रहे है। हम एक या दो बच्चे पैदा कर रहे है। पहले लडकियो की शादी 20 या 22 साल तक कर दी जाती थी। लेकिन जब लडकी 30 या 35 साल की होकर शादी करती है तो वह अपने पैरो पर खडी हो ती है। जब उसकी शादी होती हो जाती हो तो वह किसी अपने दोस्त से बात करती है और उसे टोका जाता है तो उसे बुरा लगता है वह अपने माता पिता से कहती है कि उसे कहा जेल मंे डाल दिया गया है और इन्ही छोटी सी बात को लेकर नौबत तलाक तक आ जाती है। महिलाओं में बांजपन व चेस्ट केंसर की मुख्य वजय देरी से शादी करना है। उन्होंने बताया कि जब भारत से पाकिस्तान अलग हुआ तो उस समय वहां 75 हजार जैन परिवार और 268 मंदिर थे लेकिन अब वहां एक भी जैन परिवार नही है। इसी तरह ईराक और ईरान में रत्नों का व्यापार जैन समाज के लोग करते थे। लेकिन धीरे धीरे वहां पर भी एक भी जैन परिवार नही बचा। ईराक में बहुत जैन समाज के लोग व बहुत जैन मंदिर थे। धीरे धीरे जैन धर्म जम्मू-कश्मीर, आसाम, बंग्लादेश और पंश्चिम बंगला में पूरी तरह समाप्त हो गया हैं। यहां हिंदू समाज के लोगों को यहां जमीन छोडकर आनी पडती है। भागलपुर में कमल पाटनी का मकान बीच चैराहे पर बना हुआ है उसकी कीमत दो हजार करोड रूपये की है। लेकिन वह बेच नही सकते है। अलीगढ में 500 परिवार है लेकिन बच्चे मात्र 89 है। आप किसके लिये कमा रहे है गाडी पर गाडी खरीद रहे है मकान पर मकान बना रहे है। अगर यही स्थिति रही तो भारत में जैन समाज के लोग पूरी तरह से समाप्त हो जायेगें। उन्होंने खण्ड करके यह समझाया कि कैसे 100 साल के अंदर जैन समाज समाप्त हो जायेगा। आज तुम्हारे हाथ में कुछ नही है तुम्हारा व्यापार, घर कौन देख रहा है नौकर देख रहा है, बच्चो को ट्यूशन कौन पडा रहा है नौकर बच्चा आपके हाथ से गया, आपकी गाडी ड्राईवर चला रहा है आपकी जिंदगी उसके हाथ में है। मंदिर में काम कौन कर रहा है नौकर तो मंदिर किसके हाथ में है नौकर, आपके घर में 24 घंटे नौकर काम कर है तो आपके बीबी किसके हाथ मंे है नौकर। जिसकी लाठी उसकी भैंस जिसका वोट उसी की सरकार, हम दो हमारे चार के नियम पर चलना होगा। इससे आपका देश बचा रहेगा, आपका धर्म बचा रहेगा, समाज बचा रहेगा और व्यापार बचा रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा हाथरस अध्यक्ष/पत्रकार उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, मंत्री सुधीर जैन ज्वेलर्स, राकेश जैन, राजेश जैन, विशाल जैन, पंकज जैन अमित जैन मोनू जैन धर्मेंद्र जैन मुकेश जैन तन्नू जैन कपिल जैन विजय जैन, अतुल जैन, संदीप जैन, जितेंद्र जैन पीके जैन बबलू जैन दिलीप जैन गोलू जैन संभव जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन निखिल जैन नेमीचंद जैन नितिन जैन, सिंपल जैन, डिंपल जैन अनूप जैन लाल वाले अखिलेश जैन मनीष राहुल जैन सोगानी धन्य कुमार जैन सोगानी मनीष जैन सौरभ जैन रानू, सौरभ जैन अजमेरा, धीरज जैन सभासद अरविंद जैन राजा बाबू, सत्येंद्र जैन उमेश चंद जैन, मयंक जैन लोहिया, अरूण जैन लोहिया, अनिल जैन, डा. डीके जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।