बालश्रम विभाग ने होटल ढाबों पर काम रहे 15 नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया।

in #hathras2 years ago

hathras_1638430881.jpeg

हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार एवं शासन के प्राप्त निदेशों के क्रम में बालश्रम की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबा, दुकानों आदि स्थानों पर चेकिंग की गई। चैकिंग में प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषिपाल सिंह (अलळव), मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पाल सिंह (अऌळव), का० अतुल कुमार (अलळव) आदि एवं श्रम विभाग जनपद हाथरस से श्रम अधिकारी मोहम्मद आजम, श्रम अधिकारी के. के. गुप्ता आदि शामिल रहे। मानव तस्करी रोधी इकाई (अऌळव) जनपद हाथरस तथा श्रम विभाग हाथरस टीम द्वारा थाना सासनी जनपद हाथरस के कस्बा सासनी क्षेत्रान्तर्गत बाल श्रम रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 50 से अधिक दुकानों / ढाबों आदि को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान 15 नाबालिग बच्चे बालश्रम करते पाए गए। जिसके क्रम में श्रम विभाग द्वारा दुकान मालिकों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया तथा बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस एवं श्रम विभाग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों / मालिकों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में संचालित ढाबा, होटल दुकानों आदि की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम ना कराए ।