बारिश में विद्युत पोल में करंट आने से एक गौवंश की चिपक कर हुई दर्दनाक मौत।

in #hathras2 years ago (edited)

4-20.jpg

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में गत दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते कस्बा में कई इलाकों के विद्युत पोलो में करंट आ रहा है । विद्युत पोलो से दूर रहे । विद्युत पोल को न छुए । विद्युत पोल में करंट आने से कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी में देर शाम को विचरण कर रहे एक गौ वंश की चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। हिंदूवादी युवाओं ने गौ वंश का विधि विधान पूर्वक अतिंम संस्कार किया । विद्युत पोलो में करंट आने से लोगो में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है । शुक्रवार की देर शाम को मोहल्ला बगिया बारहसैनी में एक गौ वंश विचरण कर रहा था। उसी दौरान वहां लगे एक विद्युत पोल में अचानक करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर गौ वंश को मौके पर मौत हो गई। गौ वंश की मौत के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो द्वारा मामले की सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई और सप्लाई को बंद कराया गया । बाद में सूचना पर पहुँचे हिंदूवादी युवाओं ने मृतक गौ वंश का अंतिम संस्कार किया । बतादे कि बरसात के चलते राठी चौराहे, पुरानी सब्जी मंडी रोड, बारह सैनी आदि इलाको के विद्युत पोलो में काफी समय से करंट आ रहा है।