बिना लाइसेंस चलता हुआ मिला मेडिकल स्टोर,45 हजार रूपये की दवाएं जब्त,

in #hathras2 years ago

IMG-20220623-WA0017.jpg

हाथरस ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस बल के साथ जिले में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर दवा विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया | इस दौरान बिना लाइसेंस के चलते हुए कि मेडिकल स्टोर को पकड़ा गया | मौके से चार दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए , साथ ही बरामद 45 हजार रूपये की दवाओं को जप्त भी किया गया | मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार हाथरस व ड्रग इंस्पेक्टर कासगंज रमेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सहपऊ के धर्मशाला चौराहे स्थित विमला देवी मार्केट पर छापेमारी की गई | इस दौरान टीम एक ऐसे मेडिकल स्टोर पहुंची जहां उन्होंने मेडिकल स्टोर से संबंधित कागजात संचालक से मांगे | जब वह कागजात नहीं दिखा कर दिखा सके तो मौके से चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए | यही नहीं 45 हजार रूपये की दवाओं को भी जब्त किया गया | विभाग की छापामार कार्यवाही से दवा दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई | टीम में इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के अलावा बलवीर सिंह उप निरीक्षक व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे |