एसडीएम व अधिवक्ताओं में अभद्रता,एसडीएम को हटाने को लेकर वकील धरने पर बैठे धरने।

in #hathras2 years ago

IMG_20220519_140559.jpg

सिकंदराराऊ आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में तारीख को लेकर तहसीलदार एवं अधिवक्ता के बीच हुए विवाद के संबंध में बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी एवं अधिवक्ता के बीच विवाद बढ़ गया। जिससे खासा हंगामा हो गया। अधिवक्ता एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं इससे पूर्व उप जिलाधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर अधिवक्ता को अपने घर बुलाकर चैंबर से बाहर निकलवा दिया। सूचना पर सीओ सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए उन्होंने समझा-बुझाकर अधिवक्ताओं को शांत किया। तहसीलदार सुशील कुमार द्वारा एक मामले में अधिवक्ता की तबीयत खराब होने के कारण 2 दिन बाद की तारीख दी गई थी । वहां मौजूद एक अन्य अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने दो के बजाय 8 दिन बाद की तारीख देने के लिए कहा तो इस बात को लेकर अधिवक्ता और तहसीलदार के बीच कहासुनी हो गई। तहसीलदार द्वारा उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा गया कि अधिवक्ता जयप्रकाश द्वारा गुप्ता ने उनके साथ अभद्रता की है । उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसीलदार को अपने चेंबर में बुला लिया तथा गार्ड भेज कर अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता को भी बुलवाया। इसी दौरान बातचीत करते समय तल्खी बढ़ गई जिलाधिकारी ने अपने गार्ड को बुला लिया और अधिवक्ता को चेंबर से बाहर निकलवा दिया। जब इस मामले की जानकारी हुई तो तहसील के अन्य अधिवक्ता भी वहां पहुंच गए और उप जिलाधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वे उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए तथा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को हटाने की मांग करने लगे । मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। उसके पश्चात अधिवक्ता धरने से उठ गए।