फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर जीता प्रधानी चुनाव,डीएम ने जांच के बाद प्रधान को हटाया।

in #hathras2 years ago

hathras_1638430881.jpeg

हाथरस। सहपऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर की प्रधान को फर्जी एससी जाति का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीतना मंहगा साबित हो गया। डीएम ने प्रधान को हटाते हुये पद को रिक्त घोषित कर दिया है।रामपुर निवासी नीरज देवी पत्नी सुभाष ने प्रधान पद का चुनाव होने के बाद से ही अधिकारियों से शिकायत की कि नव निर्वाचित प्रधान सुजाता देवी ने फर्जी एससी जाति का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीता है। सुजाता देवी अहेरिया जाति से हैं। अहेरिया जाति अनुसूचित जाति में शामिल नहीं है, लेकिन सुजाता ने दिल्ली सरकार से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाया है, जोकि फर्जी है। लिहाजा नीरज देवी के शिकायत के बाद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नीरज देवी ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट में उनकी लड़ाई अधिवक्ता संजय दुबे ने लड़ी। हाईकोर्ट ने डीएम को तलब कर लिया। जब हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं तो नीरज देवी पुन कोर्ट पहुंचीं।कोर्ट ने अवमानना याचिका स्वीकार करते हुये डीएम को 25 अगस्त तक का समय दिया और पूछा कि क्या इस प्रकरण में कोई कार्रवाई की गई है तो स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कोर्ट को अवगत करायें। अन्यथा 25 अगस्त तक स्वयं उपस्थित हों। इस पर डीएम ने जांच शुरू करा दी। सुजाता देवी को नोटिस देकर जवाब मांगा। अब एसडीएम सादाबाद की रिपोर्ट के बाद बुधवार को डीएम रमेश रंजन ने सुजाता देवी को प्रधान पद से पदच्युत करते हुये प्रधान पद को रिक्त घोषित कर दिया है।

Sort:  

आपकी पूरे सप्ताह की सभी खबरों को लाइक कर दिया

Appeal

A little goes a long way
we have initiated

We have liked and followed you, now it's your turn

Your cooperation will only take us forward

By giving one of your likes, we will get power so that we can bring more