पुलिस कस्टडी में उपचार के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता की मौत,4 पुलिस कर्मी सस्पेंड।

in #hathras2 years ago

IMG-20220517-WA0022.jpg

हाथरस -देश के सबसे बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड से सुर्खियों में आई थाना चंदपा पुलिस एक बार फिर विवादो में फस गई।पुलिस हिरासत में बंद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।थाने की हिरासत में तबियत बिगड़ने से अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप सा मचा गया।पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद थाने पर हंगामा खड़ा हो गया।गांव विसाना में पुरानी रंजिश के विवाद में दो पक्षों में देर रात मारपीट और फायरिंग हुई थी जिसमे एक व्यक्ति राजकुमार भी घायल हो गया था।पथराव में घायल राजकुमार को हाथ और पैर में लगी चोट लगी जिसको घायल हालत में पुलिस ने हिरासत मे लिया।पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में घायल व्यक्ति राजकुमार की सुबह मौत हो गई।पुलिस की बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिली पुलिस घायल व्यक्ति को अस्पताल इलाज को लेकर आई लेकिन अस्पताल में इलाज को भर्ती नही कराया।पुलिस कस्टडी में तबियत बिगड़ने पर पुलिस इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल लाई जहा डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति राजुकमार को मृत घोषित कर दिया।एसपी हाथरस ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी चतर सिंह राजोरा सहित 4 पुलिस कर्मियी को निलंबित कर दिया है। और मामले में विभागिय जांच के आदेश भी दिए गए है।पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम,मृतक के गांव विसाना में भारी पुलिस बल तैनात,हाथरस जिले की कोतवाली थाना चंदपा की घटना।