एडीएम ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि से संबंधित चैक वितरण किये।

in #hathras2 years ago

IMG_20220501_094102.jpg

हाथरस जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में सैनिक बन्धु समिति की बैठक आहूत की गईं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम ने भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समयसीमा में करने के निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत शिकायती मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी/संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुयेे ससमय कार्यवाही करते हुये निस्तारण कर आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश के सैनिकों को अनुशासित सिपाही बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुशासित जीवन से समाज में अमन-चैन का माहौल बनाने में सक्रिय योगदान दें। उन्होने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे जहॉ भी रहते हों, अपनी महान सेवाओं के अनुभवों से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करें, राष्ट्र के प्रति यही उनका बहुमूल्य योगदान होगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारीजनों की समस्याओं के प्रति जिला प्रशासन संवेदनशील है उनकी समस्या-शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कराया