निपुन भारत का एक ही सपना, हर बच्चा सीखें भाषा और गणना।

in #hathras2 years ago

निपुन भारत का एक ही सपना, हर बच्चा सीखें भाषा और गणना।

IMG-20220929-WA0021.jpg
दिनांक 29- 9- 22 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ी हाथरस में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निहित निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एक नई पहल प्रतियोगी नवाचार के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1,2 व 3 के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक/ अध्यापिकाओ ने संकुल ढकपुरा पर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मां शारदे के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।खंड शिक्षा अधिकारी महोदय हाथरस व उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य महोदया हाथरस ,वरिष्ठ प्रवक्ता श्री वीरपाल यादव डायट प्रवक्ता श्रीमती सरिता वर्मा जी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य महोदया ने दीक्षा एप और रीड अँगोंग एप के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती सरिता वर्मा जी ने निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नए-नए विचार साझा किए कि हमें बच्चों का स्वयं मूल्यांकन करना चाहिए तथा प्रतियोगिता,सतत मूल्यांकन कर वर्गीकरण करते रहना चाहिए। श्री वीरपाल यादव जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चे के साथ मित्रवत व्यवहार रखना चाहिए और अभिभावकों से संपर्क बनाकर सहयोग, सद्भावना बनाए रखनी चाहिए।जिससे बच्चा आपसे निर्भय होकर के विचार व्यक्त कर सकेगा। तभी आप अपनी बात उसे समझा सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय हाथरस ने अपने उद्बोधन में कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त करना बहुत सरल है जरूरत है तो आपको बच्चे को समझने की। बच्चे का मूल्यांकन कर तालिका में नोट करें कि अमुक बच्चा किस स्थान पर है। उसके हिसाब से कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य प्राप्त करने में सरलता रहेगी। जिन छात्रों के खाते अनसीडेड हैं उन्हें शीघ्र सीडेड करवाये।
निपुण लक्ष्य पर आधारित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा -1 के केशव ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी , सौरव ने द्वतीय संविलियन विद्यालय तिपरस व सुहानी ने तृतीय संविलियन विद्यालय अलिया व इसी प्रकार कक्षा 2व 3 के प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को डायट प्राचार्य महोदया जी ने पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर संकुल ढकपुरा के सभी अध्यापक अध्यापिकाये श्रीमती नीलम सिंह ,श्री रुपेश कुमार श्री विनय कुमार, सुरेंद्र कुमार, ममता रानी, नीरज द्विवेदी,पूनम शर्मा,क्षत्रेश कुमार, खुशबू शर्मा, कीर्ति सेंगर, पतिराम सिंह नोडल ढकपुरा,शशीप्रभा, विशाल कुमार, दिलीप कुमार, अलका आदि का पूर्ण सहयोग रहा।