गुरु पर्व पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

in #hathras2 years ago

गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के शुभवसर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिस में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा हर तीन माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। समय-समय पर इन शिविरों का आयोजन करने का एक कारण लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक देव जी के छविचित्र पर माल्यार्पण कर व गुरुद्वारा से आए गुरुजनों द्वारा अरदास करा कर की गई। गुरुजनों ने निस्वार्थ सेवा संस्थान के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम सभी को शुभाशीष दिया।अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरुदेव द्वारा दिए गए दया एवम सद्भावना के संदेश को सभी ओर फैलाना है।एक यूनिट रक्तदान से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है,एवम रक्तदाता के लिए भी ये फायदेमंद होता है।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल,प्रवक्ता हिमांशु गौड, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल,संस्था मंत्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,सदस्य टिंकू सिंह राणा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रेम पोद्दार,अमित गुलाटी,शुभम मित्तल,दीपेश सिंघल,वरुण अग्रवाल व चिकित्सालय की ओर से विशेष सहयोगी रहे जिला काउंसलर अरुण सूर्या,dr. आर वी दुबे, विक्रम सिंह,रिया सेंगर,आदि उपस्थित रहे