आढ़तिया एसोसिएशन की आवश्यक बैठक , प्रशासन को दी चेतावनी।

in #hathras2 years ago

हाथरस,IMG-20220928-WA0029.jpg
हाथरस आढ़तिया एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक मंडी स्थित हनुमानजी मंदिर पर अध्यक्ष भीकम्वर सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय के संचालन में संपन्न हुई ।
बैठक में सभी व्यापारियों ने व्यापारी पुनीत अग्रवाल के मिल पर छापा मारकर उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया व्यापारियों ने कहा कि अष्टलक्ष्मी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड मे छापा मारकर पूरे परिसर को सीज करना गैरकानूनी है अगर कोई चीज संदिग्ध थी तो उस वस्तु को सीज किया जा सकता था और व्यापारी से स्पष्टीकरण लेकर आगे की कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन प्रशासन ने पूरे मिल परिसर को सीज कर अपनी पूरी प्रीप्लानिंग का सबूत दिया है हाथरस जनपद में वैसे ही इंडस्ट्रीओं का अकाल पड़ा हुआ है जनपद में अकेली बड़ी राइस मिल यूनिट है अगर वह भी बंद हो जाएगी तो सैकड़ों परिवार बेरोजगार हो जाएंगे व्यापारियों ने जनहित में मांग की की मिल परिसर को खोल कर व्यापारी को राहत दी जाए अन्यथा की स्थिति में व्यापारी चुपचाप नहीं बैठेगा आंदोलित होकर आगे की निर्णायक लड़ाई लड़ने का कार्य करेगा ।
बैठक में मुकेश बंसल ,प्रवीन वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, नमन बंसल, अशोक गोयल, कुलदीप वार्ष्णेय, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, प्रमोद अग्निहोत्री, नवनीत वार्ष्णेय, मदन लाल,पवन शर्मा ,भानु प्रकाश आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।