दून स्कूल में संपन्न हुई इंटर कक्षा "द लर्निंग हैंड्स"/इंटर हाउस " प्रतियोगिता।

in #hathras2 years ago

20220827_165508.jpgदून स्कूल में संपन्न हुई इंटर कक्षा "द लर्निंग हैंड्स"/इंटर हाउस "हैप्पी
हैंड" एवं "टाइप रेसर" प्रतियोगिता।

आज 26 अगस्त 2022 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में इंटर कक्षा/इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक "द लर्निंग हैंड्स" प्रतियोगिता, कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक की श्रेणी के लिए "हैप्पी हैंड" इंटर हाउस
प्रतियोगिता और कक्षा छठवीं से कक्षा बारहवीं तक की श्रेणी के लिए " टाइपरेसर" इंटर हाउस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े ही जोशऔर उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपने सर्वश्रेष्ठ हुनर का प्रदर्शन किया। "द लर्निंग हैंड्स" इंटर क्लास प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थी -कक्षा नर्सरी में देवांश उपाध्याय ने प्रथम, मिष्टी शर्मा ने द्वितीय,
अधम्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल०के०जी० में यतिका उसरा ने प्रथम, समर्थ सिसोदिया ने द्वितीय एवं दीक्षा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यू०के०जी० में तस्विक चौधरी ने प्रथम, अंकित कुमार ने द्वितीय एवं प्रतिष्ठा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैप्पी हैंड प्रतियोगिता में विजेता रहे, विद्यार्थियों के नाम-बानी कौर
कक्षा तीसरी गांधी हाउस ने प्रथम, भावना कक्षा चौथी रमन हाउस ने द्वितीय एवं दिव्यांश कक्षा चौथी रमन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटर हाउस टाइप रेसर प्रतियोगिता में विजेता रहे, विद्यार्थी थे --लकी
चौधरी कक्षा- सातवीं मिल्खा हाउस ने प्रथम, अंशिका गोयल कक्षा 10वीं टैगोर हाउस ने द्वितीय एवं वैष्णवी गुप्ता कक्षा दसवीं गांधी हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के विद्यार्थियों में इंटर हाउस प्रतियोगिता के प्रति उनका उत्साह एवं उमंग को देखते हुए माननीय प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों की प्रतियोगिता के प्रति लगन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की।