100 घंटे बिट जाने पर भी नहीं लगा दवा व्यापारी का कोई सुराग।

in #hathras2 years ago

IMG-20220901-WA0022.jpg100 घंटे से अधिक बीत जाने पर भी नहीं लगा दवा व्यापारी का कोई सुराग पुलिस अभी भी बेरंग परिवारीजनों को सता रहा एक डर अपहरण होने की आशंका।

आपको बता दें 1 सितंबर सुबह तकरीबन 8:00 बजे से हाथरस के परम गौ सेवक एवं दवा व्यापारी कन्हैया लाल वार्ष्णेय लापता हो गये थे रोज की तरह सुबह 6:30 बजे वह अपनी गौशाला बालाजी गौ सेवा समिति टुकसान के लिए निकले जहाँ दैनिक कार्य करने के बाद तकरीबन 7:30 बजे वहां से वहां से लापता हो गए। परिवारीजनों ने शाम तक तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दे गुमशुदगी दर्ज कराई।
बीते दिन परिवारीजनों ने तीन लोगों पर शक जताते हुए पुलिस को शिकायत कर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने नाम दर्ज चौथ वसूली का मुक्कदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया व जेल भी भेज दिया अन्य 2 लोगों की तलाश जारी है लेकिन अभी भी कन्हैया लाल वार्ष्णेय का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है उनकी चिंताएँ लगातार बढ़ती जा रही हैँ । दूसरी धीरे धीरे दवा व्यापारियों व अन्य व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। सभी लोग सकते में हैँ आखिर कब होगी कन्हैया की वापसी?