एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण

in #hathras2 years ago

IMG-20220610-WA0328.jpg
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया।
IMG-20220610-WA0331.jpg

निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में उपस्थित डायल 112 के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चैक किया गया तथा वाहनों के रखरखाव एवं वाहनों को रोस्टर के हिसाब से चलाने तथा नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली कॉल पर पुलिस टीम के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही परेड में उपस्थित डायल 112 के वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गाडी चलाने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल)का अभ्यास कराया गया। अभ्यास से पूर्व पुलिस अधीक्षक हाथरस, प्रतिसार निरीक्षक एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी तथा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे । छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है ।
IMG-20220610-WA0326.jpg

मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी । तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

IMG-20220610-WA0332.jpg
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन रूचि गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, प्रभारी डायल-112 आदि अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे