बीज दुकानों पर की छापेमारी कार्यवाही

in #hathras2 years ago (edited)

IMG-20220622-WA0007.jpg

  • छापेमारी से बीज दुकानदारों में मचा हड़कंप
  • कुछ दुकानदार दुकान बंद कर चले गए, जिन्हें किया नोटिस जारी
    हाथरस: शासन द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा टीम गठित कर कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीज दुकानों पर छापे की कार्यवाही कराई गई।
    IMG-20220622-WA0006.jpg
    छापेमारी कार्रवाई के दौरान इंद्रसेन नाथ भूमि संरक्षण अधिकारी ने सिकंदराराऊ तहसील में, जिला कृषि अधिकारी तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सासनी, हाथरस, सादाबाद में छापे की कार्यवाही कर 16 बीज नमूना मक्का, धान, बाजरा तथा 9 नमूने कीटनाशक कुल 25 नमूने लिए गए। जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। 5 दुकानदार भ्रमण के समय दुकान बंद कर चले गए जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
    IMG-20220622-WA0008.jpg
    निरीक्षण के समय दुकानदारों को निर्देश दिए कि कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराएं। साथ ही कृषकों को बीज खरीद के समय रसीद अवश्य उपलब्ध कराएं।