हाथरस 19 मई, 2022 । नगर पालिका परिषद हाथरस के अतंर्गत शहीद स्मृति स्थल,

in #hathras2 years ago

IMG-20220519-WA0178.jpgIMG-20220519-WA0189.jpg

हाथरस 19 मई, 2022 । नगर पालिका परिषद हाथरस के अतंर्गत शहीद स्मृति स्थल, घंटाघर तथा सासनी गेट चौराहा के सौन्दर्यीकरण कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डी0आर0बी0 कालेज के सामने शहीद भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) का स्थलीय निरीक्षण किया। भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) के सौन्दर्यीकरण कार्य स्थल पर फब्बारा के संचालन हेतु पम्प आदि न लगाये जाने तथा आस-पास मलवा आदि पडे होने एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के अंतर्गत आगरा रोड की ओर निर्मित झीने के अन्दर प्लास्टर एवं घास तथा वृक्षा रोपण न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए मलवे को तत्काल हटाने एवं लम्बित समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने तथा अवशेष कार्यों के सापेक्ष प्रतिदिन कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता तथा ठेकेदार को निर्देश दिए।

इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने घंटाघर हाथरस के मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान प्रथम व द्वितीय मंजिल पर पत्थर की रैलिंग का कार्य अपूर्ण होने पर रैलिंग कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा सौन्दर्यीकरण हेतु घंटाघर पर वर्तमान में लगी लाईटों को सहायक अभियन्ता द्वारा दिखाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सफेद लाईटों के स्थान पर तिरंगे एल0ई0डी0 बल्व लगाने के निर्देश दिए। जिससे कि रात्रि के समय घंटाघर तिरंगे के रूप में जगमग/भव्य दिखायी दे। निरीक्षण के दौरान घंटाघर के निर्मित सीढ़ियों में प्रकाश की व्यवस्था न होने पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एकत्र मलबे एवं अनावश्यक सामग्री को तत्काल हटाने तथा अवशेष मरम्मत कार्य को तत्काल पूर्ण कराते हुए आस-पास लगी हुई टीन, बांस की बल्लियों आदि को हटाते हुए यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए। मरम्मत एवं लाईटिंग का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए। घंटाघर चौराहा सहित शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों एवं गलियों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने हेतु उप जिलाधिकारी हाथरस को निर्देशित किया गया। अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य न किये जाने की दशा में देय धनराशि में कटौती करने तथा संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सासनी गेट चौराहा के सौन्दर्यीकरण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। जहाँ पर फब्बारा संचालन हेतु पम्प सेट न लगे होने तथा अभी तक सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अतिशीध्र फब्बारा हेतु मोटर आदि की व्यवस्था कराते हुए दिनांक 31.05.2022 तक पूर्ण कराये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता (सिविल) को निर्देश दिए। कार्य स्थल के आस-पास पड़े मलवा आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता (सिविल) डम्बर सिंह आदि उपस्थित रहे।