पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए

in #hathras2 years ago

‼️ पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए IMG-20220528-WA0135.jpgरखने के दृष्टिगत चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।‼️

आज दिनांक 28.05.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विकास कुमार बैद्य के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, विभिन्न प्वाइंटो पर बैरियर लगाकर अपराध नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । इस अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स/क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी । जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चैकिंग के दौरान अकारण किसी को परेशान न किया जाये तथा बुजुर्गो, महिलाओं आदि को अनावश्यक न रोका जाए ।