हाथरस 21 मई, 2022 (सू0वि0)। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 के

in #hathras2 years ago

IMG_20220521_222229.jpg

हाथरस 21 मई, 2022 (सू0वि0)।
महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
महिला शक्ति केंद्र द्वारा पम्पलेट्स वितरित कर योजनाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की गई
आज दिनांक 21 मई 2022 को जनपद हाथरस में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0के0सिंह के नेतृत्व में महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला अस्पताल में आई हुई महिलाओं को मिशन शक्ति पेम्पलेट वितरित करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश जिला संयुक्त अस्पताल हाथरस द्वारा उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार लेते हुए अपना एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मु0 कन्या सुमंगला योजना जिसके अंतर्गत 15 हजार रुपये की धनराशि 06 चरणों मे बेटियों को प्रदान की जाती है, मु0 बाल सेवा योजना जिसके अंतर्गत कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से अपने माता या पिता को खोने वाले बच्चोँ को 4000 रुपए प्रतिमाह एवं किसी अन्य कारण से माता या पिता में से किसी को खोने वाले बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला को आश्रय एवं सहायता प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया गया है। साथ ही बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में एवं समाज कल्याण द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिला समन्वयक ज्योति तोमर अस्पताल से एनआरसी वार्ड के स्टाफ नर्स श्री प्रदीप कुमार, राजकुमारी एवं वीभिन्न क्षेत्रों से आई हुई महिलाएं संगीता, राजकुमारी, रुखसाना, अंजलि आदि उपस्थित रहे।