पुलिस अधीक्षक ने अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया

in #hathras2 years ago

पुलिस अधीक्षक हाथरस ने अग्निपथ योजना के तहत विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना सहपऊ क्षेत्र में जलेसर रोड रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

हाथरस -आज पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार बैद्य द्वारा सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ नाम से घोषित नई भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के दृष्टिगत थाना सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत जलेसर रोड रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री ब्रहम सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, थाना प्रभारी सहपऊ आदि अधिकारी एवं जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0 एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजदू रहें । भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद एवं थानाध्यक्ष सहपऊ से सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी की गई । भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेशन मास्टर (रेलवे स्टेशन जलेसर रोड) से ट्रेनों के आवागमन के समय के बारे में जानकारी की IMG-20220618-WA0010.jpgतथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों/ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने हेतु बताया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन पर बैठे संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई तथा रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक ना बैठने हेतु हिदायत की गई ।

Sort:  

Good job