आवारा सांड ने किसान को किया घायल ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया

in #hathras2 years ago

हाथरस जनपद के कस्बा सासनी के गांव छोड़ा में सुबह,आवारा सांड ने एक किसान को पटक पटक कर घायल कर दिया। अन्य ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए किसान से को बचाया वर्ना सांड की किसान की जान ले लेता। घायल किसान की बागला जिला अस्पताल में उपचार को लाया गया।
आपको बता दे की थाना सासनी के गांव छोड़ा निवासी किसान रामप्रकाश पुत्र चरण सिंह सुबह लगभग चार बजे ऊठ कर खेतो की ओर जाने से पूर्व अपने घेर में बंधे पशुओं की देखभाल करने के वाद पेशव कर रहे थे की उसी दौरान एक आवारा सांड आया और उसको पीछे जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह काफी दूरी पर जाकर गिरा। सांड दौड़ कर आया और किसान को उठा उठा कर पटकने लगा,किसान की निकली चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण आ गए, और मुश्किल से सांड के चंगुल से बचाया,उसके वाद गंभीर रूप से घायल को परिजन बागला जिला अस्पताल लेकर आए, जंहा उसका उपचार जारी है। साथ में आए लोगो ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों सांड आवारा घूम रहे है,यह कब किस पर हमला कर दे कहा नही जा सकता,अब तक दर्जनों लोगो को यह सांड घायल कर चुके है,कई लोग मौत के मुंह में समा चुके है, आवारा सांडो को किसी गोशाला में भेजना चाहिए वर्ना और लोगो को सांडो से पूरा खतरा बना हुआ है।Screenshot_20220725-103634_WhatsApp.jpg

Sort:  

Agar follow aur like kerne se aapka koi nuksaan nhi ho rha ho to please follow nd like me my post🙏🙏🙏🙏