स्टार नैंसी प्लेनेट में नन्ने मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

in #hathras2 years ago

15 अगस्त देश के गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान की याद दिलाने, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरशता, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बनाये रखने तथा आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत
स्वतंत्रता दिवस पुरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है
इस 15 अगस्त राष्ट्रीय पावन पर्व पर आज भूरापीर चौराहा स्थित स्टार नैंसी प्लेमेट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस पावन पर्व पर सर्वप्रथम स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सरोज देवी ने भारत माता की छवि चित्र पर फूल माला पहनाने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
शुभारंभ के उपरांत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इस पर्व पर देखने वाली बात यह थी कि जहां पूरा देश इस पर्व को मना रहा है वही इन छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गानों पर जोश का परिचय देते हुए हाथ में तिरंगा झंडा लेकर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत कियें यह एक मनमोहक दृश्य था
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर सुभाष चंद शर्मा श्रीमती सरोज देवी दाऊ दयाल शर्मा,अंकित शर्मा उर्फ़ टिंकू, तुषार शर्मा उर्फ बिट्टू, पूजा शर्मा, नंदिनी शर्मा, अध्यापिका सिमरन अरोरा, नाहिद, उर्वशी शर्मा प्रभा सिंह सहित बच्चों के परिजन मौजूद रहेScreenshot_20220815-154445_WhatsApp.jpg