डीएम एसपी की मौजूदगी में ईद-उल-अज़हा(बकरीद) पर्व की नमाज़ सकुशल सम्पन्न।

in #hathras2 years ago

IMG-20220710-WA0004.jpg

हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा ईद-उल-अज़हा(बकरीद) पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र अन्तर्गत ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर लोकेश कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ईद-उल-अज़हा(बकरीद) त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि ईद-उल-अज़हा(बकरीद) पर्व के दृष्टिगत जनपद हाथरस में ईदगाह सहित समस्त मस्जिदों में ईद की नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है। सभी क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाडने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है।